प्रयागराज, जुलाई 31 -- गंगा यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन भी चिंतित है। बुधवार देर रात नए जिलाधिकारी के रूप में काम संभालने वाले मनीष कुमार वर्मा ने आते ही जलस्तर और बाढ़ राहत की तैयारियों की जानकारी जुटाई। गुरुवार को संगम सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम ने कहा कि जलस्तर बढ़ने का जो ट्रेंड है, उसके अनुसार अभी तीन से चार दिन तक परेशानी रहेगी। उम्मीद है कि इसके बाद जलस्तर कम होगा और फिलहाल हालात सामान्य रहेंगे। डीएम ने कहा कि बाढ़ से राहत और बचाव कार्य के लिए हमारी तैयारियां पूरी हैं। हमारी बाढ़ राहत चौकियां सक्रिय हैं और सभी राहत शिविरों में टीमें तैनात हैं। अचानक जलस्तर बढ़ने की दशा में घरों में जो राहत सामग्री पहुंचानी होगी, उसकी भी तैयारी पूरी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक टीम लगातार सिंचाई विभाग के ...