दिल्ली, मई 29 -- आने वाले सालों में दुनिया अभूतपूर्व गर्मी का सामना कर सकती है.शीर्ष मौसम एजेंसियों का अनुमान है कि जल्द ही एक नया वार्षिक तापमान रिकॉर्ड बनने की 80 प्रतिशत संभावना है.दुनिया की दो शीर्ष मौसम एजेंसियों ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले कई वर्षों तक और भी अधिक रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी.जो पृथ्वी को और भी अधिक घातक, उग्र और असुविधाजनक चरम स्थितियों की ओर ले जाएगी.विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) और यूके मौसम विज्ञान कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी पांच-वर्षीय पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच वर्षों में विश्व द्वारा एक और वार्षिक तापमान रिकॉर्ड तोड़ने की 80 फीसदी संभावना है, यह और भी अधिक संभावित है कि विश्व एक बार फिर 10 साल पूर्व निर्धारित अंतरराष्ट्रीय तापमान सीमा को पार कर जाएगा.एयर कंडीशनिंग में क्रांति ला सकती ...