नई दिल्ली, मई 21 -- Stock Market Outlook: ग्लोबल मार्केट्स में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार - चढ़ाव है। इस बीच, एक और टेंशन वाली खबर है। दरअसल, दुनिया के दिग्गज निवेशक मार्क फेबर को लगता है कि भारतीय शेयर बाजार से इस साल कुछ खास रिटर्न नहीं मिलने वाला है। हालांकि, उन्होंने इसे शानदार मौका बताया है और सही स्टॉक चुनने की सलाह दी है। साथ ही आइडियल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी पर भी खुलकर बातचीत की है। आइए जानते हैं डिटेल में...भारतीय शेयर बाजार पर मार्क फेबर बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में "ग्लूम बूम एंड डूम रिपोर्ट" और "मासिक मार्केट कमेंट्री" के एडिटर और पब्लिशर मार्क फेबर का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार से इस साल कुछ खास रिटर्न की उम्मीद नहीं करना ही बेहतर होगा। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में...