बक्सर, दिसम्बर 19 -- पेज चार पर बॉटम ------ निर्देश गांवों के कुओं, नलकूपों, तालाबों, सिंचाई कूप, बोरिंग आदि संरचनाओं का भौगोलिक सत्यापन होगा अक्षांश व देशांतर के आधार पर लोकेशन दर्ज करना अनिवार्य है प्रारूप के अनुसार एक सप्ताह के भीतर जियो टैगिंग का कार्य करें फोटो संख्या 22 कैप्शन- शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में बैठक करते सदर बीडीओ साधुशरण पाण्डेय। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को सातवीं लघु सिंचाई गणना की अहम बैठक की गई। अध्यक्षता सदर बीडीओ साधुशंरण पाण्डेय ने किया। इसमें लघु सिंचाई गणना को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अगले एक सप्ताह में जियो टैगिंग का कार्य पूरा करने को कहा गया। बताया कि सभी सिंचाई संरचनाओं का भौगोलिक सत्यापन होगा। इसके साथ ही डेटा मोबाइल एप के माध्यम से...