सीवान, मई 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार से आसमान में अगले एक सप्ताह तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से विशेष राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान बादल छाए रहने के बाद भी 34 से 35 डिग्री के आसपास ही रहेगा। जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की बंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। बीच-बीच में तेज हवा चलने की उम्मीद है। हालांकि, बुधवार से रविवार तक बारिश की संभावना बन रही है। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है। गौर करने वाली बात है अप्रैल के अंत और मई के शुरूआती सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। क्योंकि उस समय बारिश और हवा का बीच-बीच में प्रकोप बना रहता था। इससे लोगों को गर्मी का एहसास कम हुआ था। लेकिन, बाद में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी से जूझना पड...