बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय पीजी व व्यवसायिक परीक्षा केंद्र को मुजफ्फरपुर से बदलकर बेतिया करने के विरोध में पिछले तीन दिनों से एमजेके महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सम्मुख धरना प्रदर्शन व अनसन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया के कार्यकत्र्ताओं की बड़ी जीत हुई है। 48 घंटे तक लगातार दिन रात चले धरना प्रदर्शन के बाद रविवार की सुबह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर रामकुमार धरना स्थल पर पहुंचे जहां विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में जमकर छात्र नेताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व में विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता रहे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष धन रंजन कुशवाहा, अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉड्टराम कुमार, विश्वविद्यालय के डीन सह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके ने छात्रों को स...