नई दिल्ली, अगस्त 9 -- दिल्ली के भोगल इलाके में मामूली पार्किंग विवाद ने शुक्रवार को एक जान ले ली। फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दो सगे भाइयों ने नुकीले हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोप है कि यह हत्या अचानक नहीं, बल्कि पहले से चल रही रंजिश का नतीजा थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आसिफ और आरोपी उज्ज्वल व गौतम के बीच पिछले एक साल में छह बार झगड़े हो चुके थे। तीन महीने पहले भी मारपीट हुई थी, जिसमें आरोपियों ने आसिफ को धमकाया था कि अगली बार जान से मार देंगे। अब उनकी धमकी सच साबित हुई है।' गेट के सामने से स्कूटी हटाने के लिए कहा था' मृतक की पत्नी शाहीन कुरैशी ने बताया कि गुरुवार रात भी स्कूटी गेट के सामने देखकर आसिफ ने उज्ज्वल से हटाने को कहा, लेकिन उसने झगड़ा शुरू कर दिया। शोर सुनकर गौतम बाहर आया और आते...