विशाखापट्टनम, अगस्त 26 -- भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को कहा कि यदि भविष्य में परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं, तो भारतीय नौसेना पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी और ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखेगी। विशाखापट्टनम में दो नई स्टील्थ फ्रिगेट्स, आईएनएस उदयगिरी और आईएनएस हिमगिरी के कमीशनिंग समारोह के दौरान बोलते हुए, नौसेना प्रमुख ने कहा, "इस अनिश्चितता और प्रतिस्पर्धा के युग में, भारतीय नौसेना की समुद्र में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करने की क्षमता भारत के दुश्मनों के लिए एक चेतावनी है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इसे अच्छी तरह से प्रदर्शित किया।"प्रोजेक्ट 17A की स्टील्थ फ्रिगेट्स का कमीशनिंग प्रोजेक्ट 17A के तहत निर्मित अत्याधुनिक मल्टी-मिशन स्टील्थ फ्रिगेट्स, आईएनएस उदयगिरी और आईएनएस हिमगिरी के कमीशनिंग समारोह में नौस...