गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपी एसएसएफ) की द्वितीय वाहिनी के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाने और तय समय से चार माह पूर्व लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जून के बाद शुरू होने वाली बारिश निर्माण कार्यों को प्रभावित करती है, इसलिए अक्तूबर 2026 की बजाय जून 2026 तक ही प्रोजेक्ट पूरा करने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर भवन मॉडल का अवलोकन किया और विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि एसएसएफ द्वितीय वाहिनी की कुल क्षमता 1000 कर्मियों की होगी और अब तक 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका ...