रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में भाग ले रहा है। इस अवसर पर सीएमपीडीआई 5जी नवाचार के माध्यम से अगली पीढ़ी के खनन में अपनी प्रगति का प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से खनन क्षेत्र में विश्वसनीय नेटवर्क, सुरक्षित खदानें और डिजिटल उत्कृष्टता संभव होगी। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने तकनीकी निदेशक अजय कुमार, संस्थान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आठ से 11 अक्टूबर तक चलने वाली यह चार-दिवसीय प्रदर्शनी, भारत के डिजिटल खनन भविष्य को आगे बढ़ाने के लिए सीएमपीडीआई के तकनीकी अगुवाई और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...