पटना, सितम्बर 24 -- जिले के स्कूलों में सत्र 2024-25 में पढ़ रहे बच्चों में से 18% अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण नहीं हो पाये। ये बातें जिले के विभिन्न प्रखंडों से यू-डायस 2025-26 के लिए भेजी गई प्रगति रिपोर्ट (प्रोगेसन रिपोर्ट) में सामने आई है, जिससे ड्रॉपआउट का खतरा बढ़ गया है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल जिले के स्कूलों में पहली से बारहवीं कक्षा तक 10 लाख 21 हजार 965 बच्चे नामांकित थे, लेकिन सत्र 2025-26 में यह संख्या 8 लाख 35 हजार 558 पर ही सिमट गई है। अगली कक्षा में एक लाख 86 हजार 407 बच्चे नहीं बढ़ पाए। ड्रॉपआउट का संकट : बच्चे उसी स्कूल की उसी कक्षा में हैं या फिर स्कूल छोड़ चुके हैं इसके बारे जानकारी नहीं है। न ही इसके लिए कोई व्यवस्था की गई है। अभी केवल स्कूल की ओर से इसकी रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है। पिछली से अगली कक्षा के लिए उत्त...