चंडीगढ़, जून 13 -- पंजाब के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की ​बठिंडा में हत्या के मामले के मास्टरमाइंड निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने अब सोशल अमृतसर की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीपिका लूथरा को धमकी दी है। एक वीडियो जारी कर उसने कहा कि वह पहले भी उसके अश्लील कंटेंट को लेकर उसे समझा चुका है, यहां तक कि दीपिका उससे माफी भी मांग चुकी है। इसके बावजूद वह फिर से अश्लील वीडियो डाल रही है। दीपिका को चेतावनी देते हुए अमृतपाल ने कहा है कि अगर वह अब भी नहीं सुधरी तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि पार्किंग सिर्फ बठिंडा में ही नहीं होती और यह भी जरूरी नहीं कि हर बार लाश मिले। इस धमकी के बाद से अमृतसर की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दीपिका लूथरा सहम गई है और परिवार में डर का माहौल है। उसने कहा जान को खतरा बताते ...