टिहरी, अप्रैल 24 -- जौनपुर विकासखंड मुख्यालय से अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग को बने हुए पांच दशक हो चुके हैं, किंतु इस सड़क का चौड़ीकरण आज तक नहीं हो पाया है। जिससे इस मोटर मार्ग पर दुर्घटनाओं की संभावनायें लगातार बनी रहती हैं। यह 42 किलोमीटर मोटर मार्ग विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ से नैनबाग को जोड़ता है। इस मोटर मार्ग से क्षेत्र के 50 गांव भी जुड़े हैं। मोटर मार्ग का निर्माण 1970 के दशक में शुरू हुआ और 10 वर्षों में बनकर तैयार हुआ। उस समय मशीने नहीं होने के कारण श्रमिकों ने यह मोटर मार्ग बनाकर तैयार किया। लेकिन आज आधुनिक सुविधायें होने के बाद इस मोटर मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। यह मोटर मार्ग बेहद संकरा होने के कारण हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व जेस्ट प्रमुख महिपाल सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता रत्नमणी भट्ट, खेमराज भट्ट, सोमवा...