चतरा, दिसम्बर 6 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कदगांवा कला पंचायत के धनगांवा गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव के पक्का मकान में शनिवार को आग लग गई। इस आग में घर में रखे अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। आग की लपट पर दमकल से काबू पाया गया। घटना शनिवार के दोपहर करीब एक बजे की है। बताया जाता है कि लगभग तीन सौ मीटर दूर खेत जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने देखा कि घर में आग लगी है। उसने शोर किया जब जाकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने कुआं में मशीन द्वारा पानी से आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। घटना की जानकारी मयूरहंड पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंचकर मामले को नियंत्रण करने का प्रयास किया। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल बुलाया गया। दमकल करीब तीन बजे घटनास्थल पर पहुंची। दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग प...