गोपालगंज, जुलाई 29 -- - होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता के तहत हो रही मॉक ड्रील - सभी महत्वपूर्ण सस्थानों और प्रतिष्ठानों के संचालकों को दी जा रही अग्निशमन यंत्र संचालन की जानकारी गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिले में आग जैसी भयानक आपदा को कम करने व इससे बचाव को लेकर जिला अग्निशमन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। पिछले 1 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक पूरे जिले के 600 से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई है। अग्निशमन निदेशालय के निर्देश पर 1 जुलाई 2025 से जिले के होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी व प्राइवेट स्कूल, सरकारी व प्राइवेट अस्पताल, पंचायत भवन, बड़े-बड़े मॉल, बड़ी दुकान व प्रतिष्ठान सहित सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों को चिन्हित कर आग से बचाव की जानकारी देने के लिए अभियान चल...