गोपालगंज, अगस्त 12 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महारानी गांव में सोमवार की रात घर में लगी आग से पांच बकरियाँ जिंदा जल गईं। वहीं करीब सात लाख की संपत्ति राख हो गई। आग खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी। बताया गया कि गांव के कमलदेव ठाकुर के घर महिलाएं खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलेंडर से गैस अचानक आग पकड़ ली और देखते-देखते ही लपटें भयावह हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक घर की सारी संपत्ति जल चुकी थी। पीड़ित कमलदेव ठाकुर ने बताया कि आगलगी में पांच बकरियों की जलने से मौत हो गई। इसके अलावा पलंग, पटिहाट, अलमीरा, गहना, कपड़ा-लत्ता, बच्चों की कॉपी-किताब, साइकिल, कुर्सी-टेबल सहित अनाज और अन्य सामान जल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...