हजारीबाग, दिसम्बर 7 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत छोटकी भेलवारा टोला में रविवार को अगलगी से धान की फसल तथा पुआल के चार मचान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते हीं हजारीबाग से अग्निमशन की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने का प्रयास किया। हालांकि आग लगने की घटना का पता नहीं चल सका है। पीड़ित किसान राजदेव महतो ने बताया कि खेत से धान काटकर खलिहान में थ्रेसिंग के लिए रखे थे। इसी बीच रविवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे अचानक फसल में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। हो-हल्ला होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन खलिहान की ओर दौड़े और आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए। इस बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना हजारीबाग में अग्निशमन विभाग को देकर तत्काल दमकल वाहन भेजने का अनुरोध किया। अगलगी से बगल के खलिहान में रखे उगन महत...