रांची, नवम्बर 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली मेन रोड स्थित महावीर चौक के समीप एक गुमटी नुमा दुकान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से नया और पुराना इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे आग पर किसी के ध्यान नहीं जा सका। दुकान संचालक मिजरा निवासी संजय बड़ाइक ने बताया कि तबीयत खराब रहने की वजह से कई दिनों से दुकान बंद थी। आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए से अधिक मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जलकर राख हो गए, जिनमें अधिकांश सामान ग्राहकों द्वारा मरम्मत हेतु दिए गए थे। घटना की जानकारी अंचल अधिकारी सिल्ली और सिल्ली थाना को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की वजह जानने और दुकान संचालक को राहत प्रदान करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...