बक्सर, अगस्त 18 -- डुमरांव। थाना क्षेत्र के कुल्हवा गांव में रविवार की देर रात अगलगी में एक परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया। अगलगी के दौरान परिवार के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने बताया कि कुल्हवा गांव स्थित झोपड़ीनुमा घर में अमरेश यादव का परिवार रहता था। रविवार की रात सभी खाना खाकर आराम कर रहे थे। तभी, रात्रि समय अचानक झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग लपट उठने के साथ परिवार के लोगों की नींद खुली। किसी तरह सभी ने भागकर अपनी-अपनी जान बचाई। लेकिन परिवार के लोग अपना एक भी सामान नहीं निकाल सके। अगलगी में अनाज, बिछावन और कपड़ा सभी राख हो गया। पीड़ित ने थाना और अंचल को लिखित आवेदन देकर सहयोग की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना ने पूरे परिवार को संकट में ला दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...