पूर्णिया, मार्च 3 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड क्षेत्र के मच्छटा पंचायत अन्तर्गत परसराई गांव में शनिवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में सात परिवारों के घर जल गए। घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय समाजसेवी नवाजीश आलम ने बताया कि बीते शनिवार रात्रि साढ़े आठ बजे के करीब स्थानीय बदरूज्जमा के घर में गैस सिलेंडर से खाना बनाया जा रहा था। अचानक खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर फट गया ओर देखते ही देखते इस से उठी आग की ज्वाला ने आसपास के सटे सात परिवारों के घरों को आगोश में ले लिया। इस अगलगी में अग्निपीड़ित अबु नसर, बदरूज्जमा, अब्दुल मतीन, नजीमा, मुस्तकीम, नजराना, अब्दुल कैयुम को नुकसान हुआ। देर शाम से ही रुक-रुक चल रही पछुवा हवा के कारण आग की धधकती लौ को काफी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया गया। आग बुझाने के क्रम मे...