बलिया, जून 14 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अज्ञात कारणों से शुक्रवार की दोपहर इलाके के डूहा बिहरा गांव में आग लग गयी। इस घटना में नौ परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों समेत घर-गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। अगलगी में पांच बकरियां भी झुलस गयीं। ग्रामीणों के प्रयास से आग शांत हो सकी। सूचना के बावजूद समय पर फायर टैंकर नहीं पहुंचने से लोगों में नाराजगी थी। बताया जाता है कि अज्ञात कारणों से आग प्रेमचंद राजभर की झोपड़ी में लगी। लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने पांव पसारते हुए हीरा राजभर, घूरा राजभर, फुलवास राजभर, विपिन बिहारी राजभर, अजय राजभर, सुदामा राजभर, गोवर्धन राजभर और रामकुमार राजभर की झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। तेज धूप व गर्मी के बीच आग की ऊंची-ऊंची लपटें तथा धूएं का गुबार उठने लगा। यह देख गांव में हलचल मच गयी तथा लोगों की भीड़ जमा ...