चंदौली, अप्रैल 24 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में बुधवार को अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ। आग से मवेशी झुलस गये और फसल, जेवर आदि घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाये। वही अगलगी में प्रभावित लोगों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के पपरौल गांव में प्यारे पांडेय के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस दौरान गेहंू सहित लगभग 45 हज़ार मूल्य का जेवर भूसा जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान क्षेत्र के रामपुर दिया गांव में श्यामलाल राम के रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारण से लगी आग से घर गृहस्थी का सामान के साथ ही बछिया, गाय और भैंस झुलस गईं। इसके अलावा बाइक जलकर खाक हो गई। समाजसेवी सुरेश सिंह यादव ने प्रशासन से पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने की...