बक्सर, जुलाई 10 -- फोटो संख्या- 18, कैप्सन- गुरूवार को इटाढ़ी प्रखंड के ओराप गांव में अगलगी में जले सामान दिखाते पीड़ित परिवार के सदस्य। इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत ओराप गांव में बुधवार को हुई अगलगी में एक घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के स्व. यमुना सिंह के पुत्र हृदयानन्द सिंह खेती कार्य मे जुटे थे। तभी घर में शाम के समय आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मोटरसाइकिल सहित घर में रखा सारा सामान राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर पीड़ित घर पहुंचा तो देखा कि सारा सामान राख हो गया है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना सीओ और थाने को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...