सासाराम, अप्रैल 23 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। काव नदी पार कर दूसरे गांव से होते हुए आग बहोरी बिगहा गांव तक पहुंच गई। खेतों में लगी गेहूं की फसलों, खलिहान में रखे बोझों व चारा को जलाती हुई आग कई घरों को अपने चपेटे में ले ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस, प्रशासन व अग्निशामक दस्ते को दी थी। सूचना मिलते ही तीन-चार अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाई। जरा विलंब होता तो पूरा गांव जल जाता। इस दौरान कई घर जल गए। वहीं कई मवेशी भी झुलस गए। कइयों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण चुनमुन पासवान, ललन पासवान, सुग्रीम पासवान, सिंगासन पासवान, श्रीनिवास पासवान, गरीबन पासवान, कमलेश पासवान, अभिमन्यु पासवान, संजय पासवान, अजय पासवान, मिथिलेश पासवान, संतोष पासवान आदि ने बताया कि अगलगी में ढाई एकड़ की गेहूं की खड़ी फसल, खलिहान में रखे पांच...