अररिया, नवम्बर 1 -- लैलोखर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की घटना कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लैलोखर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में आग लगने से एक परिवार के एक घर जल कर रख हो गये हैं। वहीं इस अगलगी की घटना में एक बछड़ा व चार बकरियां सहित पांच मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी है। हालांकि घटना की की सूचना मिलते ही एसएसबी बाहरी सीमा चौकी कुआरी के कैंप कमांडर निरीक्षक लक्ष्मी शंकर मीना 12 अन्य जवानों व बाहरी सीमा चौकी लैलोखर के सहायक उप निरीक्षक पंकज कुमार आठ अन्य जवानों की टीम के साथ अग्निशमन उपकरणों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। एसएसबी टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के मुताबिक सर्वप्रथम आग ग्राम- लैलोखर, वार्ड नंबर 13 में मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर के समीप पुआल के ढेर में लगी जो धीरे-धीरे आवास की तरफ बढ़ने लगी। इ...