लखीसराय, मई 22 -- बड़हिया, ए.सं.। प्रखंड के खुटहा डीह स्थित एक गोहाल (गौशाला) में बुधवार को आग लग गई। जिससे एक गाय समेत पशुपालक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनकी पहचान स्थानीय निवासी 70 वर्षीय भोला सिंह के रूप में हुई। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी अनुसार घर के ही आगे फुस के बने गौशाला में बैठे किसान ने देखा की पूरा गौशाला आज की लपटों से धधक रहा है। इस बीच उन्होंने गाय को बचाने की कोशिश की, हालांकि जख्मी अवस्था में गाय खुद ही खुट्टा तोड़ कर मौके से भाग खड़ी हुई। इस बीच वृद्ध पशुपालक भी झुलस गए। घटना की सूचना और शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी और झुलसे पशुपालक को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया। स्थानीय वार्ड प्रतिनिधि बंटी कुमार ने बताया कि गोहाल मे...