बगहा, अप्रैल 24 -- मनुआपुल,एक संवाददाता। सिरिसिया थाने के पटखौली के वार्ड-9 में बुधवार की रात आग से नौ लोगों के घर जलकर राख हो गये। आग में पैरालाइसिस के मरीज बिकाऊ महतो (60) जिंदा जल गये। हालांकि भीषण आग के बीच से किसी तरह उन्होंने अपनी आठ वर्षीय पोती निर्मला कुमारी को भगा दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर सिरिसिया थानाध्यक्ष रविकान्त कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कमलकांत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी पवन कुमार को वहां क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आग से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। आवेदन मिलने पर आग...