समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर टारा गांव के वार्ड 7 में सोमवार की देर शाम राजन शाह के फुस के बने घर में आग लग गयी। इसमें नगदी सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों के मुताबिक घर के बच्चों के द्वारा दीपक जलाकर रख दिया गया था और लोग सोने चले गए थे। अचानक आग की उठती हुई लपटों को देखकर लोगों की नींद खुली और शोरगुल के बाद आसपास के लोग पहुंचे एवं निजी पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाया गया। परिजन के मुताबिक धनतेरस का बर्तन खरीदने के लिए समूह से लोन लिया था और रूपये को घर में ही रखे हुये था। अगलगी की घटना में रुपए सहित अनाज, कपड़ा व बर्तन एवं करीब लाखों रुपए के समान के जलकर राख होने की बात लोगों ने बतायी। स्थानीय मुखिया राधा देवी ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी शशि रंजन को दे दी है। अंचलाधिकारी ने राजस्...