गिरडीह, नवम्बर 26 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के पुरनाबथान गांव में सोमवार देर रात आगजनी की घटना हो गई। जिसमें बोरसी के आग की चिंगारी से हुई इस घटना में गांव के बलदेव सिंह के घर में रखे हुए कपड़े, बिचाली, अनाज व लकड़ी समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में पीड़ित पुरनाबथान गांव के बलदेव सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात में परिवार के लोग बोरसी ताप रहे थे। इसी क्रम में बोरसी से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई। हल्ला करने पर लोगों ने डब्बा-बाल्टी से पानी ला लाकर आग पर काबू पाया। तबतक घर में रखी हुई नगदी, जमीन सम्बन्धी कागजात, चावल, गेहूं, कपड़ा, कम्बल सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। पीड़ित परिवार के सदस्यों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की जांच पड़ताल कर सरकारी मुआवजे दिलाने की मांग की प...