सासाराम, अप्रैल 30 -- नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरियांव गांव के पास लक्ष्मीपुर टोला में बुधवार सुबह अगलगी की घटना में दो मवेशी जलकर मर गए। जबकि एक मवेशी बुरी तरह झुलस गई। घर में रखे कपड़े, अनाज व खाने-पीने की सामग्री जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि लक्ष्मीटोला निवासी नंद किशोर चौधरी की मड़ईनुमा घर में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आस-पास के लोग बाल्टी लेकर पहुंचे। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। साथ ही पड़ोस के घरों को जलने से बचाया। इस दौरान घर में बांधे गए तीन मवेशी झुलस गए। जिसमें एक बकरी व पाड़ी मर गई। झुलसी भैस को बाहर निकाल इलाज कराया जा रहा है। नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र कुमार ने पीड़ित को मुआवजा भुगतान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...