गिरडीह, नवम्बर 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव में शुक्रवार मध्य रात्रि में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें बलदेव वर्मा व रीतलाल वर्मा के घर में रखी हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार के सदस्यों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात में वे लोग अपने नये घर में धान झाड़ने का काम कर रहे थे। धान झाड़ने के बाद घर के सभी सदस्य पुराने घर चले गए। इसी क्रम में करीब दो बजे रात नये घर में आग लगने की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के ग्रामीणों के सहयोग से तीन डीजल पंप मशीन लगाकर आग बुझाई गई। लेकिन आग पर काबू पाए जाने के पूर्व वहां रखा हुआ धान का बंडल, बिचाली, तीन साइकिल, चारपाई, बिछावन, कपड़ा, कुर्सी, लकड़ी, पत्ता, गोइठा आदि हजारों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

हिंदी हिन्दुस्ता...