सीवान, जून 14 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के भोपतपुर गांव में स्व गोपालजी पांडेय के पुत्र वीरेंद्र पांडेय के बरामदे में अचानक आग लग गई। इससे लाखों के समान जलकर राख हो गया। घटना लगभग गुरुवार की 11 बजे रात की है। अगलगी से आसपास में अफरा तफरी मच गई। अगलगी की घटना में लगभग एक लाख से अधिक रुपये का समान जलकर राख हो गया। आगलगी को देखकर आसपास के ग्रामीण पहुंचकर हिम्मत का परिचय देते हुए बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि ग्रामीणों ने अन्य घरों को आग के लपेटे से बचा लिया। जिसमें दो बाइक, दो साइकिल,सहित खाने पीने के समान के अलावा अन्य समान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर जामो थाना अध्यक्ष अभिनन्दन यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया। पीड़ित भोपतपुर न...