सहरसा, अप्रैल 11 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी उत्तरी पंचायत के उत्तरी पुर्नवास के निकट बुधवार की देर रात आग से दो लोगों का घर सहित घर में रखा सारा सामान जल गया। इस घटना में पीड़ित परिवार को 2 दुधारू गाय एवं 10 बकरी भी झुलसकर मर गया। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से महिषी उत्तरी पुर्नवास निवासी छोटी देवी एवं मनीषा कुमारी के घर आग लग गई। अगलगी की इस घटना में घर के अंदर बंधा दर्जन भर मवेशी झुलसकर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों सहित महिषी थाना के अग्निशमन दस्ता के सहयोग से काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय मुखिया सोनी कुमारी, सरपंच दुर्गा कुमारी, पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, पैक्स अध्यक्ष सोहन झा, पंसस इन्द्र कुमार दास, राजीव महतो, रौशन चौधरी आदि ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते पीड़ित परिजन को उचित सरकारी सहायता देने की मांग सी...