गिरडीह, मार्च 1 -- डुमरी, प्रतिनिधि। लोहेडीह पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश रजक ने निमियाघाट थाना में आवेदन देकर अपनी जमीन पर मनरेगा योजना के तहत लगे आम बागवानी में 27 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा देने की बात कही है। आवेदन में लिखा है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आम-बागवानी में आग लगा देने से लाखों रुपए के पेड़ एवं फल का नुकसान हुआ है। आवेदन में कहा है कि मैं अपनी पैतृक जमीन लगभग 3 एकड में आम के 250 पेड़ के अलावा जामुन, अमरूद, नारियल, महुआ, शीशम, सागवान, काजू, लीची, महोगनी, नींबू वगैरह 700 पौधे बिरसा हरित ग्राम योजना (मनरेगा) 2019-20 में लगाए गए थे। जिसमें 27 फरवरी को करीब दोपहर 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बगीचा के पश्चिम साइड से आग लगा दी गई जिससे मेरी घेराबंदी लकड़ी बांस के अलावा सारे पेड़ आग के कारण क्षतिग्रस्त हो...