बलिया, अप्रैल 24 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में तीन दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां, टीनशेड के साथ ही गेहूं की खड़ी फसल तथा भूसा बनाने के लिए खेतों में छोड़े गये डंठल समेत घर-गृहस्थी के सामान जलकर नष्ट हो गये। घटना में पिता-पुत्री झुलस गये, जबकि करीब 30 बकरियों की जलकर मौत हो गयी। सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी के समय से नहीं पहुंचने से कई जगहों के लोगों में नाराजगी रही। वैकल्पिक संसाधनों से ही अधिकांश जगहों पर आग पर काबू पाया गया। बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के मिश्र के मठिया गांव के अनिल नट की रिहायशी झोपड़ी में बुधवार को चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने दायरा बढ़ाते हुए संजय नट, अरविंद नट, राजेश नट की झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। घटना के वक्त झोपड़ी में सो रही अन...