गोपालगंज, नवम्बर 8 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। भोरे प्रखंड के भरपटिया गांव में शुक्रवार की देर रात लगी आग में एक आवासीय घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी में गाय, बछड़ा और बकरियों सहित पांच मवेशियों की जलने से मौत हो गई। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे से उड़ी चिंगारी के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। अचानक लपटें उठती देख हड़कंप मच गया और लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकले। स्थानीय ग्रामीणों ने जब धुआं उठता देखा तो पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलने पर भोरे थाना में तैनात अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर का...