आरा, अप्रैल 22 -- अगिआंव। अजीमाबाद थाने के ब्रह्मपुर गांव के एक खलिहान में रखे गेहूं के टाल में आग लग गई। इससे सारा गेहूं जल कर राख हो गया। उक्त खलिहान किसान बाबुना साव का बताया जा रहा है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक खलिहान में रखे गेहूं के बोझों में आग लग गई। ग्रामीण कुछ जान पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि ग्रामीणों के समूह ने आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन पछुआ हवा के दबाव के कारण आग बुझने की बजाय खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में फैल गई, जिससे खड़ी फसल भी जलकर नष्ट हो गई। हालांकि स्थानीय थाना पुलिस की तत्परता से मौके पर दो फायर ब्रिगेड के आने के बाद पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका। गेहूं की फसल जलकर खाक जगदीशपुर। प्रखंड के धाजा टोला ज्ञानपुरा व कौरा गांवों के बधार में भीषण आग लगने से गेहूं की फसल ...