मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र के भगवानपुर सिमरा गांव में बुधवार को लगी आग से एक घर समेत कारीब चार लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी में झुलसकर एक बाछी की मौत हो गई और दो गाय झुलस गईं। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित गृहस्वामी किशोर मिश्रा ने बताया कि घर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। अगलगी में घर समेत करीब चार लाख की संपत्ति जलकर राख गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...