मधुबनी, अप्रैल 25 -- अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र की हरड़ी पंचायत स्थित जीरा टोल में गुरुवार की रात में आग लग गयी। अगलगी में कपिलेश्वर यादव, चंदेश्वर यादव और कुशेश्वर यादव के आठ आवासीय घर और उनमे रखी सभी सामान जलकर जलकर राख हो गयी। अगलगी में चार बकरियां भी झुलस गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। मवेशियों को बचाने के क्रम ने गृहस्वामी चंदेश्वर यादव भी झुलस गये। आग लगने के कारण का अबतक पता नहीं लगा है। आग के लगते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट कर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम आयी। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। तबतक गृह स्वामियों के आठ घर जल कर राख हो गये थे। पीड़ित गृह स्वामियों के अनुसार घरों में रखे नगद 27 हजार रुपये, 20 क्विंटल से अधिक गेहूं, चावल, दाल सहित घरों में रखे एक बाइक, सा...