गढ़वा, नवम्बर 22 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्रीबंशीधर के चेचरिया मोहल्ले में शनिवार अलसुबह करीब 3 बजे लगी भीषण आग ने एक घर और उसमें स्थित दुकान को पूरी तरह तबाह कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार आग लगने के कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर नगर प्रशासन ने तुरंत दमकल विभाग को अलर्ट किया। उसके बाद तीन दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर और दुकान का लगभग सारा सामान जल चुका था। अगलगी की घटना से प्रभावित विक्की कुमार ने बताया कि घटना से घर में रखे लगभग 6 लाख रुपए नकद, ज्वेलरी, कपड़े, खाद्य सामग्री, दो बाइक अगलगी में जलकर खाक हो गया। विक्की ने आशंका व्यक्त की है कि यह आगजनी किसी हादसे का परिणाम नहीं, बल्कि जानबूझकर लगाई गई ...