गढ़वा, दिसम्बर 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली उत्तरी के खडार टोला में मंगलवार की देर शाम अचानक लगी आग से सात लोगों के पुआल का ढेर जलकर राख हो गया। आग लगने से गोविंद प्रजापति, निर्भय प्रजापति, गंगा प्रजापति, सुधीर प्रजापति, मासूम अंसारी, पिंटू प्रजापति और सुनील गुप्ता का पुआल नष्ट हो गया। पुआल जलने से करीब 50 हजार रुपए 0का नुकसान हुआ है। उससे पीडि़तों के समक्ष पशु चारा का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन को दी। जहां थाना प्रभारी ने नगर ऊंटारी स्थित अग्निशमन दस्ता को बुलाकर घटना स्थल पर थाना के एसआई दिनेश सिंह के साथ भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उपमुखिया प्रतिनिधि दयानंद प्रजापति के नेतृत्व में गौतम सोनी, छोटू शर्मा, मिथिलेश चौरसिया, उदय गुप्ता, अजय प्रजापति, इकबाल अंसारी, सि...