गढ़वा, सितम्बर 25 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह स्थित उरांव टोला में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 11 बजे बंशी उरांव के घर में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय बंशी व और उनकी पत्नी मानमती देवी घर के बरामदे में सोए हुए थे। दोनों ने बताया कि आग कैसे लगी उसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में घर में रखे नगद रुपए, अनाज, कपड़े, किताबें और चौकी सहित जरूरी सामान जलकर राख में तब्दील हो गए। मानमतीने बताया कि करीब पांच हज़ार रुपए नगद सहित गेहूं, चावल जैसी उपयोगी वस्तुएं जल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह वार्ड पार्षद प्रतिनिध...