चंदौली, अगस्त 16 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के बेवदा गांव निवासी जय प्रकाश शर्मा के बंद घर में गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपये मूल्य की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। जिससे परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह हैंडपंप और सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बेवदा गांव निवासी जय प्रकाश शर्मा परिवार सहित बाहर रहते हैं। गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से घर में आग लगने से घर में रखा टीवी, पंखा, कूलर, सोफा बेड, आलमारी, सिलाई मशीन, कीमती कपड़े और गहने आदि जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने जयप्रकाश की बेटी बेबी शर्मा को दी। जानकार...