गढ़वा, अप्रैल 28 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झगराखांड़ के जिरहुला दह टोला में रविवार सुबह खाना बनाने के क्रम में घटी अगलगी की घटना में विरेंद्र मोची का 25 हजार रुपये नगद सहित करीब दो लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जिरहुला दह टोला निवासी राम अवतार भुइयां के बने प्रधानमंत्री आवास के सटे ही पाचाडुमर निवासी विरेंद्र मोची झोपड़ीनुमा घर बनाकर परिवार सहित रहता था। वह लूना पर गांव-गांव कुल्फी बेचने का काम कर परिवार का जीवन बसर कर रहा था। साथ ही राम अवतार के घर के बगल में ही जमीन खरीदकर अपना कच्चा का मकान बना रहा था। रविवार सुबह में पत्नी गुड्डी देवी झोपड़ीनुमा घर में चूल्हा पर खाना बना रही थी। उसी दौरान चल रहे तेज आंधी से आग से निकले चिंनगारी से झोपड़ी में आग लग ...