गाजीपुर, जनवरी 29 -- भांवरकोल। थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव स्थित दलित बस्ती में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से दो रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। इसमें हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि शेरपुर कला गांव के दलित बस्ती के सरोज कुमार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने बगल के जीउत राम की झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीण जब तक कुछ समझते तब तक दोनों झोपड़ियां जल गईं। जिसमें रखा घर गृहस्थी का सब कुछ जल गया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा क्षेत्रीय लेखपाल श्यामनरायण सिंह ने अगलगी में हुई क्षति का ब्यौरा तैयार कर तहसील प्रशासन को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...