गढ़वा, अप्रैल 10 -- डंडई, प्रतिनिधि। रारो गांव स्थित पथलाही टोला में गुरुवार को गेहूं के बोझा में आग लग गई। इस घटना में भुक्तभोगी सहोदर भाई दिनेश यादव और लालमोहन यादव का लगभग 600 बोझा जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग पास जाकर आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। बाद में मोटर चलाकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक खलिहान में रखा सारा गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया था। भुक्तभोगी किसान दिनेश और लालमोहन ने बताया की उन्होंने गेहूं की फसल को काटकर घर से कुछ दूरी पर खलिहान में रखा था। गेहूं की थ्रेसर से कटाई होनी थी। गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आग कैसे बुझाएं। शोर सुनकर गांव के लोग भी पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जबतक आग ब...