समस्तीपुर, नवम्बर 22 -- उजियारपुर। प्रखंड के महिसारी गांव में शुक्रवार को देर शाम लगी आग से तीन घरों में लाखो का नुकसान हुआ। इस दौरान एक बकरी के जिंदा झुलसकर मर गई। हालांकि घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना से अग्निशमन दल के सहयोग से स्थानिय लोगो ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। अन्यथा कई अन्य घर भी भड़की आग के आगोश में आकर बड़ी घटना हो सकता था। घटना में घरों शुक्रवार को ही बैक से लाया गया हजारों रुपया के अलावा अनाज, फर्नीचर, वर्तन, कपड़ा सहित लाखो रुपए का सामान जलकर नुकसान हो जाना बताया गया है। प्रभावित परिवारों में नवीन सिंह, सीताराम सिंह व अरविंद सिंह बताया गया है। इधर घटना के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधि सह प्रखंड के उपप्रमुख देवेन्द्र राय ने अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता अबिलम्ब देने की मांग करते हुए बताया की पीड़ित परिवार कमेटी से 70-70 ह...