गढ़वा, अप्रैल 17 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। बरडीहा थाना के लावाचंपा गांव निवासी कपिल देव रजवार के मकान में गुरुवार को दोपहर आग लग गई। अगलगी में पूरा मकान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना अंचल कार्यालय को देकर मुआवजे की गुहार लगाई है का गुहार लगाई है। भुक्तभोगी कपिल देव ने बताया कि दोपहर को अचानक घर में आग लग गई। आग लगने पर शोर कर गांव को लोगों को बुलाया। डीजल पंप चलाकर जबतक आग पर काबू पाते तबतक घर और सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना में घर में रखे 5 किवंटल गेहूं, 2 किवंटल चावल, दाल के अलावा खाने पीने का अन्य सामान, बर्तन, बिजली और डीलज पंप जल गया। कपिलदेव ने कहा कि किसी तरह खेती और मजदूरी कर जीविकोपार्जन चलाते थे। घटना से अब वह दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं। मामले में थान...