छपरा, अप्रैल 23 -- अमनौर व परसा में लगी आग में घर में रखे सामान व अनाज जले एकमा में शार्ट सर्किट से लगी आग से हुआ नुकसान अमनौर/ परसा, एक संवाददाता । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई अगलगी में छह घर व लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये। पीड़ितों में सामान का नुकसान हो जाने से अफसोस छाया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात्रि अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही छपरा अभिमान दलित बस्ती में आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गये। आग लगने से घर में रखे अनाज , कपड़ा ,बर्तन, साइकिल , उपस्कर व नकद सहित लाखों के सामान जल गये हैं। घटना में दुखित राम, दिनेश राम,चन्द्रेश्वर राम व विनोद राम घर जले हैं। घटना का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया गया है । घटना के संदर्भ में अग्नि पीड़ित दुखित राम की पत्नी इन्द्रावती देवी, दिनेश राम की पत्नी सुनीता...