नई दिल्ली, मई 17 -- RCB vs KKR IPL 2025 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण स्थगित रहे आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट में बारिश ने खलल डाल दिया है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का टॉस निर्धारित समय (शाम सात बजे) पर नहीं हो सका। बेंगलुरु में तेज बारिश के कारण टॉस में लगातार देर हो रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में मौसम के विलेन बनने का खतरा है। अगर आरसीबी बनाम केकेआर मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? चलिए, आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं।टॉप पर पहुंच जाएगी आरसीबी मैच रद्द होने की सूरत में आरसीबी और केकेआर के बीच एक-एक अंक बंटेगा। ऐसे में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में फायदा होगा और 17 अंकों के साथ टीम टॉप पर पहुंच जाएगी। बेंगलु...